Thu. Dec 12th, 2024

मुम्बई: में सबसे बड़े अवार्ड “राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2019” समारोह का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किआ गया । इस अवसर पर अभिजीत जी राणे राष्ट्रीय अध्यक्ष धड़क कामगार संगठन,स्प्रिचुल गुरु साई गुरु माँ, हेलीकॉप्टर व्यवसायी के रवि दादा,अभिनेता अली खान,म्यूजिक डायरेक्ट दिलीप जी सेन, आयोजक अखिलेश सिंह,व तमाम अवॉर्डी मौजूद रहे ।

गौरतलब हो कि “राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2019” का सपना था कि जो लोग देश हित और समाज हित के लिये कार्य कर रहे है उनको एक मंच बुलाकर सम्मानित करना,हमने ऐसे लोगों को सम्मानित किया,जो बेटी बचाओ,पानी बचाओ,बचपन बचपन बचाओ,माता पिता बचाओ,पर्यावरण बचाओ,के लिए काम कर रहे उन लोगो मुम्बई बुलाकर सम्मानित करना ।

        

सम्मान पाने वालों में से स्वेता कुमारी जो बोध गया बिहार से आई थी,अर्जुन धाकु मचीवले रत्नागिरी, योगचार्या संध्या रायकवार गुजरात,पूजा सरनदास माथुर बरोडा, अखिलेश कुमार गौतम दिल्ही, लावण्या गायकवाड़ धुलिया,भूषण सुभाष शिंदे कसारा नाशिक,रणदीप सरकार कोलकाता,डॉ सुरैना राणे मल्होत्रा मुम्बई,अशोक पांचाल अंड यामिनी पांचाल,उत्तर मुम्बई,विशाल भगत,अंड लाइफ टाइम आचिवेमेंट अवार्ड डॉ प्रोफेसर दिनेश गुप्ता जी को “राष्ट्रीय रत्न अवार्ड” से सम्मानित किया गया  ।

By admin