Wed. Nov 6th, 2024

झुंझुनूं लोकसभा भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार कीचर पहुंचे मुम्बई, जहाँ प्रवासी मतदाताओं से की मुलाक़ात

मुम्बई: मोदी सरकार की उपलब्धियों पर जीतेंगे लोकसभा का चुनाव। झुंझुनूं लोकसभा  के भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार कीचर पहुँचे मुम्बई ! जहाँ उन्होंने ने झुंझुनूं लोकसभा के मुम्बई में रह रहे प्रवासी मतदाताओं से ! रविवार को DG खेतान स्कूल ऑडिटोरियम मलाड वेस्ट ! में फेस टू फेस मुलाकात की ! इस अवसर पर विधायक व भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार  कीचर समेत ! कमल जी पोद्दार एवम तमाम संस्थायें ! व सैकड़ों के तादात में प्रवासी मतदाता मैजूद रहे

आपको बता दे कि नरेन्द्र कुमार कीचर विधायक रहते मांडवा विधान सभा छेत्र में कई अनगिनत विकास काम किये है | प्रधान और विधायक रहते मांडवा छेत्र में विकास के किये हुए काम साफ देखे जा सकते है ! साथ ही झुंझुनूं संसदीय छेत्र से घोसित भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार कीचर ने ! चुनाव प्रचार सुरू करने से पहले उन्होंने मुम्बई का रुख किया ! और मुम्बई में रह रहे प्रवासी मतदाताओ के सामने अपने किये हुये कार्यो की उपलब्धियां गिनाई ! और कहा की हमने चुनाव जीतने की रणनीति तैयार कर ली है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जो उपलब्धियां हांसिल की है ! उन्हें ही आधार बना कर हम  जनता के बीच जाएंगे ! और हम जीत हासिल करेंगे ! ऐसा मुझे यकीन ही नही पूरा विश्वास है

  

गौरतलब हो कि मुम्बई में नरेन्द्र कुमार कीचर का नेतृत्व कर रहे कमल जी पोद्दार ! ने प्रसंसा करते हुए कहा कि पहली बार भाजपा ने झुंझुनूं संसदीय छेत्र से किसी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है ! जो साफ सुथरी छबि का है ! ईमानदार व्यक्ति है ! पिछले पांच सालों में विकास  की लागत निकली जाय ! तो करोड़ो रूपये होगी ! मांडवा के हर गाँव हर वार्ड में विकास के काम हुये है ! प्रधान जी की लोकप्रियता झुंझुनूं में साफ देखी जा सकती है ! और क्या कहा सुनवाते है आपको

साथ ही मीडिया को सम्बोधित करते हुये नरेन्द्र कुमार कीच ने कहा की मोदी सरकार के। विकास योजनाओं का लाभ गरीब तक पहुंचा है। आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में करोड़ों गरीब परिवारों को महंगे अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। जिन गरीबों को लाभ पहुंचा हैं वे ही बता सकते हैं कि मोदी सरकार कितनी अच्छी है। जीएसटी से ईमानदार कारोबारी बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए फिर एक बार केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की 2019 आने जा रही है मैं पूरी  ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी का काम करूंगा पार्टी ने मुझे लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। मैं पार्टी के भरोसे पर खरा उतरुंगा।

By admin