Fri. Oct 31st, 2025

अभिषेक मूवीज वर्ल्ड  प्रेमी और प्रेमिकाओं के लिए दर्द भरे गीत ला रहा है।

अभिषेक मूवीज वर्ल्ड  प्रेमी और प्रेमिकाओं के लिए दर्द भरे गीत ला रहा है। ” सैडनेस ऑफ़ ऑय ” जिसमे  अपनी मधुर  आवाज   गुंजन मिश्रा ने दी यह ” सूफी ” सांग  है , वह रायपुर की रहने वाली है सिंगिंग और डांसिंग का उन्हें बचपन से ही शौक है।

गुंजन रॅप सांग भी करती है अभिषेक मूवीज वर्ल्ड से डेब्यू करने जा रही है अभिषेक मूवीज वर्ल्ड रीजनल गानो के साथ साथ हिंदी गानों की  भी शुरुआत कर दी है।  अभिषेक मूवीज वर्ल्ड नए कलाकारों को बढ़ावा देता है जिसे  वो अपने टैलेंट को बढ़ावा दे सके।  Akhlesh Singh (PRO)

By admin