Fri. Apr 19th, 2024

*25मई को बिहार और झारखण्ड में प्रदर्शित होगी फिल्म-‘आवारा बलम’।

वर्तमान समय में परंपरागत तौर तरीकों से थोडा अलग हट कर  कई फिल्म मेकर भोजपुरी फिल्म जगत में क्रियाशील हैं और तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करते हुए  फिल्म मेकिंग कर रहे हैं।फिल्म ट्रेड की मंदी को झेलते हुए प्रयोगात्मक दौर से गुजर रही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव फिल्म मेकरों के बीच एक नाम तेजी से उभर कर सामने आया है वो नाम है निशिकांत झा का। फिल्म मेकर निशिकांत झा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशक चन्दन उपाध्याय के निर्देशन में कमर्शियल इमोशनल फैमिली ड्रामा के रूप में अपनी नवीनतम भोजपुरी फिल्म-‘आवारा बलम’ का निर्माण कार्य हाल ही में कम्प्लीट किया है।

फ़िल्म को सेंसरबोर्ड भी पास कर दिया है।25 मई को बिहार और झारखण्ड में भव्य तरीका से  प्रदशित की जाएगी।  उमीद है कि फ़िल्म  रिलीज होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की खिड़की पे पुराने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी। फिल्म ट्रेड पंडितों के हिसाब से यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने जा रही है।

अरविन्द अकेला कल्लू,तनु श्री, प्रियंका पंडित,शकीला मज़ीद,अवधेश मिश्रा,समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव,हीरा यादव,धामा वर्मा इत्यादि।,

—Akhlesh Singh (PRO)

By admin