Thu. Dec 12th, 2024

धनतेरस पर घूंघट में घोटाला का फर्स्ट लुक लांच  – 9 फरवरी को रिलीज होगी फ़िल्म

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ की बतौर निर्माता उनकी अगली फिल्म घूंघट में घोटाला का फर्स्ट लुक धनतेरस के अवसर पर लांच कर दिया गया है साथ ही फ़िल्म की रिलीज डेट भी घोषित हो गई है। अभिनेता प्रवेश लाल यादव ने इसे निरहुआ एंटरटेनमेंट के फेसबुक पेज पर लांच किया है । घूंघट में घोटाला के पहले पोस्टर को देखकर ही लग रहा है कि यह ग्रामीण परिवेश की  एक कॉमेडी फिल्म होगी । निरहुआ इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ जबकि फ़िल्म की कहानी खुद निर्देशक मंजुल ठाकुर ने तैयार की है । फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और श्याम देहाती ।

फ़िल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने जबकि संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है हरिकेश यादव । घूंघट में घोटाला में प्रवेश लाल यादव , मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित, किरण यादव , संजय पांडे, तेज बहादुर यादव , आशीष सेन्द्रे , हेम लाल कौशल , रीमा सिंह , समर्थ चतुर्वेदी आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि घूंघट में घोटाला 9 फरवरी 2018 को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । निरहुआ ने बताया कि निरहुआ एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म बॉर्डर एक मल्टीस्टारर फ़िल्म होगी जिसकी शूटिंग नवंबर में की जाएगी । —-Uday Bhagat (PRO)

By admin